लोहरदगा। मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर प्लस टू विद्यालय लोहरदगा में शुक्रवार को वीर कुंवर सिंह को याद किया गया. विद्यार्थियों को उनसे जुड़ी डॉक्यूमेंट्री दिखाई गई. इसके साथ ही उनके जीवनी और उपलब्धियों पर भी जानकारी दी गई. इसके लिए विशेष श्रद्धांजलि कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य उत्तम मुखर्जी के द्वारा उनके चित्र पर पुष्पार्चन और दीप प्रज्वलित कर किया गया. इतिहास की आचार्या प्रीति कुमारी गुप्ता ने छात्र छात्राओं को वीर कुंवर सिंह के बारे में बताते हुए कहा कि वीर कुंवर सिंह ने 80 वर्ष की उम्र में अपनी अंतिम लड़ाई लड़ी और अंग्रेजों को बुरी तरह से परास्त करते हुए वीरगति प्राप्त की. सभी शिक्षक शिक्षिकाओं और छात्र-छात्राओं ने भी श्रद्धा सुमन अर्पित किया. कार्यक्रम में रश्मि साहू, चेतना प्रिया, कविता कुमारी, रेणु कुमारी, यशोदा कुमारी, आरती भगत, नीतू कुमारी, स्नेहा शर्मा सहित शिक्षक शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.
मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर प्लस टू विद्यालय में वीर कुंवर सिंह को श्रद्धांजलि दी गई
