सेन्हा। सेन्हा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न मस्जिद में मुस्लिम धर्मावलंबियों ने रमजान माह की अंतिम जुम्मा अल्वेदा जुम्मा की नमाज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अदा किया. मौके पर जुम्मा की नमाज से पहले व्यक्तियों को खिताब करते हुए मौलाना मोबिन अंसारी ने कहा की ईद की नमाज से पहले सदका ए फित्र निकालकर अपने पड़ोस के इंसान गरीब जरूरत मंद को प्रदान करें। साथ ही उन्होंने कहा रब ने बरकत दिया है तो उसका कुछ हिस्सा नमाज से पहले पहल गरीब अंतिम एवं जरूरत मंद लोगो को देख कर उन्हें भी अपने खुशियों में शामिल करें। एक व्यक्ती लोहरदगा जिला में 60 रूपया फित्रा की राशि निकाल गरीब परिवार को खुशियों में शामिल होने का दुआ मांगा बताते हुए कहा कि कंजूस बखिल के यहां से रब दौलत उठा लेता है और सखी के यहां देता है। वहीं ईद के नमाज अदा करने का समय सारणी मुकर्रर करते हुए बताया गया कि सेन्हा ईदगाह में ईद की नमाज 7 बजकर 45 मिनट पर हाफिज गुलाम मुस्तफा द्वारा पढ़ाया जाएगा। जबकि अंबिया मस्जिद में 8 बजे नमाज हाफिज वसीम के द्वारा पढ़ाया जाएगा। वहीं छोटी मस्जिद गौसिया में 8 बज कर 15 मिनट में मौलाना सफी अहमद ईद की नमाज अदा कराएंगे।
रमजान माह की अल्वेदा जुमा का नमाज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में सम्पन्न
