लोहरदगा शहरी क्षेत्र के जयनाथपुर में श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर का वार्षिकोत्सव आज मनाया जाएगा। इस मंदिर की स्थापना 22 अप्रैल 2016 को हुई थी। मंदिर परिसर में रामदूत हनुमान जी के अलावे भगवान शिव, पार्वती व गणेश जी की मूर्ति स्थापित है। मंदिर के निर्माण के बाद से लगातार हर साल पूरे धूमधाम से वार्षिकोत्सव मनाया जाता रहा है। मंदिर कमिटी के प्रवीण कुमार महतो, अभय कुमार महतो ने बताया कि शनिवार को धूमधाम से मंदिर का वार्षिकोत्सव मनाया जाएगा। मंदिर में पूजन हवन कार्यक्रम पुरोहित बसन्त पाठक, संजीत पाठक की अगुवाई में किया जाएगा। शनिवार सुबह लगभग आठ बजे से मंदिर में पूजन कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी। दोपहर में हवन पूर्णाहुति व महाआरती के बाद भव्य भंडारा का आयोजन किया जाएगा। इस भंडारे का प्रसाद ग्रहण करने के लिए सभी सनातनी भाई बन्धुओ को आमंत्रित किया गया है।