सेन्हा। सेन्हा थाना क्षेत्र के मुर्की तोड़ार पंचायत स्थित पखन टोली गांव में वृद्ध महिला का शव मिलने पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई. वहीं ग्रामीणों ने इसकी सूचना सेन्हा थाना प्रभारी को दिया. घटना की सूचना पर धनंजय कुमार पासवान एवं पुआनि संतोष कुमार दलबल के साथ घटना स्थल पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल लोहरदगा भेजते हुए जांच में जुट गई. शव की पहचान डोका निवासी स्व0 रोजना उराँव की 76 वर्षीय पत्नी एते उराइन के रूप में की गई। बताया जाता है कि वृद्ध महिला तोड़ार ग्राम में सरहुल देखने आई हुई थी. घर जाने के दौरान किसी गाड़ी के चपेट में आने से उसकी मौत घटना स्थल पर हो गई. मामले पर थाना प्रभारी धनंजय कुमार पासवान ने कहा कि शव को देखने से प्रथम दृष्टया सड़क दुर्घटना में मौत होने का प्रतीत हो रहा है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेजा जा रहा है और पुलिस अग्रतर कारवाई में जुटी हुई है।
अज्ञात वाहन के चपेट में आने से वृद्ध महिला की मौत
