सेन्हा। सेन्हा थाना क्षेत्र के कंडरा कोयल नदी से अवैध बालू उठाव पर कारवाई करते हुए सेन्हा थाना प्रभारी धनंजय कुमार पासवान ने एक ट्रैक्टर को जब्त कर थाना लाया। बताया जाता है कि ईद पर्व को लेकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने को लेकर प्रशासन क्षेत्र में भ्रमण कर रही थी। इसी दरमियान कोयल नदी से बालू का उठाव किया जा रहा था। जिसपर थाना प्रभारी का नजर पड़ते ही त्वरित कारवाई कर टैक्टर को पकड़ा. लेकिन चालक कोयल नदी में गाड़ी छोड़ भाग गया। बताया जाता है कि जब्त टैक्टर में रजिस्टेशन नम्बर अंकित नही है। वहीं थाना प्रभारी धनंजय कुमार ने कहा अवैध रूप से बालू का उठाव ट्रैक्टर चालक एवं लेबर के द्वारा किया जा रहा था। और पुलिस गाड़ी देख गाड़ी को छोड़ चालक एवं लेबर भाग निकला। साथ ही उन्होंने कहा जब्त ट्रैक्टर के विरुद्ध खनन अधिनियम के तहत कारवाई हेतु अंचलाधिकारी को सूचित किया गया है।
कोयल नदी से अवैध बालू उठाव पर पुलिस ने कारवाई, एक ट्रैक्टर जप्त
