सेन्हा। सेन्हा प्रखंड गांव स्थित महतो मूहल्ला के समीप देवी महतो के बरी स्थित कुएं में जहरीला सांप गिरने की सूचना वन परिसर पदाधिकारी को ग्रामीणों के द्वारा दिया गया। कुएं में सांप गिरने की सूचना पर वन परिसर पदाधिकारी नंदकिशोर कुमार अपने टीम के साथ पहुंच ग्रामीणों की मदद लेते हुए सांप को कुएं से निकाल बक्सीडीपा जंगल में सुरक्षित छोड़ा गया। वहीं वन परिसर पदाधिकारी नंदकिशोर कुमार ने सांप की प्रजाति का नाम बताते हुए कहा कि जहरीला नाग सांप है और काफी समय तक पानी में होने के कारण थक गया है. कहा कि किसी भी जंगली जीव जंतु को बचाना या सुरक्षित स्थान पर छोड़ देने से जीव जंतु अपना बसेरा के लिए स्थान ढूंढ लेता है। बताते हुए आमजनों से अपील किया कि किसी प्रकार से क्षेत्र में जीव जंतु भटक कर या मुसीबत में देखें तो वन विभाग को अवगत कराते हुए मदद करने के दिशा में कदम उठाने की बात अमाम लोगो से कहा। मौके पर वन विभाग टीम में रामहरी महतो, राजेश कुमार के अलावे ग्रामीण शामिल थे।
कुएं से जहरीला सांप को वन विभाग की टीम ने निकाला, सुरक्षित जंगल में छोड़ा
