ट्रक आनर एसोसिएशन की बैठक आयोजित

लोहरदगा। लोहरदगा गुमला ट्रक आँनर एसोसिएशन के पदाधिकारियों और कार्यकारिणी सदस्यों की एक बैठक पतराटोली में रविवार को संपन्न हुई। बैठक में चर्चा की गई कि हिंडाल्को कंपनी अपने तय किए गए वादे से मुकर रही है एवं तानाशाही रवैया अपना रही है. जिसके विरोध में कुजाम एवं चिरोडीह माइंस में जो कांटा जाम किया गया है. वह कांटा जाम अनिश्चितकाल के लिए जारी रहेगा और लोडिंग कार्य भी 24 अप्रैल से अनिश्चितकाल के लिए बंद रहेगा। इसके अलावे हिंडाल्को कंपनी अगर 26 अप्रैल तक एसोसिएशन की मांगों को नहीं मानती है तो उसके बाद अमतिपानी एवं विमरला के ट्रकों का परिचालन भी ठप कर दिया जाएगा. जिसकी सारी जवाबदेही कंपनी की होगी। ज्ञात हो कि एसोसिएशन कंपनी से कुजाम एवं चिरोडीह माइंस में सामान ट्रिप की मांग कर रहा है जबकि कंपनी अपने वादे के मुताबिक पीछे हट रही है। बैठक में मुख्य रूप से लोहरदगा गुमला ट्रक ओनर एसोसिएशन के अध्यक्ष कवलजीत सिंह, उपाध्यक्ष अभय सिंह, रहमत अंसारी, मोहम्मद गुड्डू, राजेश शर्मा, जत्रु मुंडा, बरज सिंह, इनामुल अंसारी, मुंतजीर आलम, तारीक खान, इरशाद खान, मोहम्मद मुन्ना, सुनील साहू, तारकेश्वर महतो, मोनू शराफ, गंगा प्रसाद, मोहम्मद तसलीम, मोहम्मद जसीम, संजीव शर्मा, राम आशीष साहनी, खुर्शीद अंसारी, शकील अंसारी, मोहम्मद बबलू, मोहम्मद अमानुल्लाह, बासुदेव महतो, कृष्णा महतो, साजिद खान, रिजवान खलीफा, रफीक अंसारी, जीतू सिंह सहित अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद थे।

Share this...
Share on Facebook
Facebook
Tweet about this on Twitter
Twitter

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *