राजेन्द्र भवन में यंग इंडिया के बोल सीजन 3 कार्यक्रम का हुआ आयोजन

लोहरदगा। युवा कांग्रेस कमेटी द्वारा रविवार को यंग इंडिया के बोल सीजन 3 कार्यक्रम का आयोजन किया गया एवं पोस्टर के माध्यम से यंग इंडिया के बोल सीजन 3 का विमोचन किया गया. कार्यक्रम प्रभारी रोहित उरांव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हर स्तर पर देश के युवाओं को अवसर दे रही है। यंग इंडिया के बोल के जरिए देश की युवा आवाज को एक राजनीतिक मंच मिलेगा. जिसके जरिए वह लोकतांत्रिक तरीके से अपनी बात रखेंगे। म्यूट तंत्र में जहां-जहां भाजपा एक माइक बंद करने का प्रयास कर रही है, वहा युवा कांग्रेस इस कार्यक्रम से युवाओं को लाखों माइक देगी। कांग्रेस नेता राहुल गांधी जी की सोच रही है कि युवाओं को ज्यादा से ज्यादा भागीदारी सुनिश्चित हो, यह कार्यक्रम उनकी सोच को साकार करेगा। इस मौके पर जिला सह प्रभारी डॉ अंजेला कुजूर ने कहा कि आज हम ऐसे दौर में जी रहे हैं, जहां किसी भी विषय पर अपनी बात रखने की आजादी खत्म होती जा रही है। खासकर सरकार के खिलाफ, ऐसे में यंग इंडिया के बोल कार्यक्रम, देश भर के युवाओं को ताकत प्रदान करेगा, जिससे वो खुलकर समाज के सामने अपनी बात को रख सकेंगे। जिलाध्यक्ष विशाल डुंगडुंग ने कहा कि वे यंग इंडिया के बोल कार्यक्रम के पहले सीजन से जुड़ी हैं और उन्होंने कहा कि यह युवाओं का सबसे बड़ा राजनीतिक मंच है, जहां विचारों को व्यक्त करने का मंच मिलता है। वह कहती हैं, आज देश में आपातकाल जैसे हालात बनाए जाने का प्रयास किया जा रहा है। केंद्र की सरकार द्वारा, युवाओं की आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही है, उनके हितों से जुड़े विषयों पर सरकार मौन है, ऐसे में यह कार्यक्रम उन्हें शक्ति देगा और वो भी आगे आकर देश के सामने बोल पाएंगे। मौके पर जिला उपाध्यक्ष गुलाम जिलानी, जिला महासचिव कविश जयसवाल,जिला महासचिव इमरोज़ अंसारी, जिला महासचिव सोहैल अख्तर, नगर अध्यक्ष तौसीफ आलम, प्रखंड अध्यक्ष फैयाज अंसारी, अरसद अंसारी, जय सिंह, सम्श तबरेज आदि उपस्थित थे।

Share this...
Share on Facebook
Facebook
Tweet about this on Twitter
Twitter

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *