लोहरदगा। उप विकास आयुक्त समीरा एस की अध्यक्षता में सोमवार को प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम की समीक्षा हुई। समीक्षा में सभी संबंधित बैंकों के बैंक प्रबंधक व समन्वयक शामिल हुए। बैठक में उप विकास आयुक्त द्वारा बैंकवार पीएमईजीपी के निष्पादित व लंबित आवदनों की समीक्षा की गई और लंबित आवेदनों को जल्द निष्पादित करने का निर्देश बैंक प्रबंधकों को दिया गया। नये वित्तीय वर्ष में आवेदन सृजन से संबंधित निर्देश दिये गये। अग्रणी बैंक प्रबंधक, लोहरदगा द्वारा सभी बैंक प्रबंधकों को मनरेगा और प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लाभुकों का आधार मिलान करते हुए आधार सीडिंग संबंधी आवश्यक निर्देश दिये गये। बैठक में जिला उद्योग महाप्रबंधक सीताराम पासवान, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक रविंद्र प्रसाद समेत सभी बैंकों के प्रबंधक व समन्वयक उपस्थित थे।
डीडीसी ने की बैंकवार पीएमईजीपी के निष्पादित व लंबित आवदनों की समीक्षा
