लोहरदगा। राज्य ग्रामीण विकास अनुसमर्थन मिशन-2023 के दल संख्या-10 के तीन पदाधिकारियों- जितेंद्र कुमार देव, संयुक्त सचिव, ग्रामीण विकास विभाग, मुकेश कुमार, प्रशाखा पदाधिकारी, ग्रामीण विकास विभाग और कुमार सौरभ, मीडिया-सह-प्रशिक्षण पदाधिकारी, मनरेगा द्वारा सोमवार को जिला परिषद सभागार में लोहरदगा जिला में कार्यान्वित योजनाओं समीक्षात्मक एवं परिचयात्मक बैठक की गई। बैठक में अनुसमर्थन दल के पदाधिकारी जितेंद्र कुमार देव द्वारा अनुसमर्थन दल का जिला में आगमन का प्रयोजन बताया और सभी योजनाओं की गुणवत्ता जांच एवं भौतिक सत्यापन करने की बात कही। निरीक्षण के दौरान योजनाओं में पायी जाने वाली त्रुटियों के निराकरण की जानकारी भी दी गई। प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा करते हुए आवास योजना की प्रथम एवं तीसरी किस्त के अंतर को कम किये जाने और प्रखण्डवार अपूर्ण आवासों को पूर्ण किये जाने का निदेश दिया गया। उन्होंने बताया कि ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत प्रखण्डों में संचालित योजनाओं की प्रखण्डवार समीक्षा की जाएगी। साथ ही निदेश दिया गया कि प्रखण्डों, पंचायतों में जो भी समस्याएं हैं उनसे पदाधिकारी अवश्य अवगत कराएंगे। बैठक में उप विकास आयुक्त समीरा एस द्वारा अनुसमर्थन दल को जिला का पूर्ण सहयोग करने की बात कही। ज्ञात हो कि उक्त दल लोहरदगा जिला में दिनांक 27.04.2023 तक भ्रमण पर रहेगा। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी अरविंद कुमार लाल, जिला योजना पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद, सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, परियोजना पदाधिकारी डीआरडीए, एसएजीवाई के नोडल पदाधिकारी, डीपीएम जेएसएलपीएस, जिला एवं प्रखण्ड समन्वयक, पीएमएवाई के प्रशिक्षण समन्वयक, डब्ल्यूसीडीसी के तकनीकी विशेषज्ञ, जिला समन्वयक एनआरएम, सीएफपी, जीआईएस कोर्डिनेटर एनआरएम सीएफपी, सभी बीपीओ मनरेगा, सभी बीपीएम और प्रखण्ड समन्वयक जेएसएलपीएस और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
प्रखण्डवार अपूर्ण आवासों को पूर्ण किये जाने का निर्देश दिया गया
