सेन्हा। सेन्हा थाना क्षेत्र के तोड़ार निवासी पंकज खेरवार ने पत्नी के लापता की अर्जी सेन्हा थाना प्रभारी धनंजय कुमार पासवान से लगाते हुए कहा कि 15 अप्रैल को मेरी 22 वर्षीय पत्नी नेहा देवी लगभग 2 बजे घर मे किसी को बताए बिना निकली थी। जो देर शाम तक लौट कर नही आई और आज तक कोई सुराग नही मिला रहा है। कहा कि पत्नी के लापता के उपरांत आसपास एवं सगे संबंधि में छानबीन किया परंतु कही पता नही चला। जानकारी देते हुए थाना प्रभारी से प्रशासनिक मदद का गुहार लगया। वहीं थाना प्रभारी धनंजय कुमार पासवान ने कहा की महिला लापता के आवेदन को संज्ञान में लेते हुए सनहा दर्ज कर टेक्निकल सेल के माध्य्म से जांच पड़ताल आरम्भ कर दिया गया है। साथ ही पति के द्वारा दी गई सूचना के आधार पर लापता महिला की रंग-गोरा, ऊंचाई 4 फिट 6 इंच, पहनावा भूरा रंग के साड़ी, पैर में हवाई चप्पल बताया गया है.
पत्नी के लापता होने पर पति ने सेन्हा थाने में दर्ज कराया सनहा
