लोहरदगा। जय श्रीराम समिति के द्वारा दो यूनिट ब्लड देकर मानवता का परिचय दिया गया. जानकारी स्वरूप पतराटोली निवासी बुधवा उरांव की पुत्री सीता कुमारी एवं बसार टोली कृषि मार्केट निवासी स्वर्गीय चमरू उरांव की पत्नी सुखमनिया उरांव दोनों सदर अस्पताल में इलाजरत थे. जिसे डॉक्टर ने खून की कमी बताई. परिवार के लोग काफी परेशान हो गए और जय श्रीराम समिति से संपर्क किए. समिति के सदस्य अनुज मेहता एवं जिला कोषाध्यक्ष सुनील अग्रवाल ने एक एक यूनिट ब्लड देकर मानवता का परिचय दिया. मौके पर कार्यकारी अध्यक्ष ओम महतो, जिला महामंत्री अजय साहू, दीपक साहू, आशीष कुमार, रजनीश उरांव, नगर कार्यकारी अध्यक्ष लाल नितेश नाथ शाहदेव, करण महतो, दशरथ उरांव आदि लोग मौजूद थे.
रक्तदान कर मरीज की मदद की गई
