लोहरदगा। वनवासी कल्याण लोहरदगा में एकल अभियान भाग लोहरदगा द्वारा संचालित आरोग्यफाउंडेशन ऑफ इंडिया एनीमिया से बचाव हेतु दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन डॉ पंकज भाटिया के द्वारा किया गया. डॉ पंकज भाटिया अपनी जीवन समाज सेवा एवं ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों के स्वस्थ जीवन के क्षेत्र में काम करते रहे हैं. 5 वर्ष लोहरदगा वनवासी कल्याण आश्रम में एक डॉक्टर के रूप में निस्वार्थ सेवा दे चुके हैं. आगरा से चलकर लोहरदगा इसी योजना को सफल बनाने हेतु इन का आगमन हुआ है. इसी योजना के अंतर्गत लोहरदगा अंचल के भंडारा गांव को रोग मुक्त करने हेतु आरोप फाउंडेशन द्वारा गोद लिया गया है. वर्तमान में 27 सेविका संयोजिका द्वारा डोर टू डोर जाकर एनीमिया एवं अन्य बीमारियों से बचने हेतु काम किया जा रहा है. प्रसव के दौरान महिलाएं में खून की कमी हो जाती है, उस हालत में महिलाएं कैसे स्वस्थ रहें गांव वासी खासकर बच्चे कुपोषण मुक्त हो वह स्वस्थ हो इस बारे में विस्तार से चर्चा किए. इसी क्रम में 27 सेविका संयोजिका एवं वनवासी कल्याण आश्रम से 10 लड़कियां महिला को शामिल कर उन्हें दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. उन्होंने आगे बताया गांव में मडुवा की खेती होती है. उसके आटा के सेवन करने से हिमोग्लोबिन की मात्रा बढ़ती है. एनीमिया से बचाव हो सकती है एवं हरी साग सब्जी प्रोटीन युक्त भोजन स्वस्थ वातावरण में रहने की बातें कहीं. गुटका तंबाकू के सेवन से हिमोग्लोबिन की मात्रा कम हो जाती है. इससे बचना चाहिए एकल प्रशिक्षण में मुख्य रूप से 27 सेविका संयोजिका एवं 10 वनवासी कल्याण आश्रम की बहने प्रशिक्षण लेकर एनीमिया उन्मूलन के लिए कार्य करेगी. कार्यक्रम के समापन पर स्वागत भाषण अंचल अध्यक्ष सतीश जायसवाल द्वारा किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रांत संघचालक सच्चिदानंद लाल अग्रवाल, कृपा शंकर, देवनंदन सिंह, नवल अग्रवाल, अमित गुप्ता, दीपक अग्रवाल, संतोष कुमार जयसवाल, नरेश गुप्ता, सतीश जायसवाल, बृज मनी पाठक, अनिल पाठक, नंदा प्रसाद, राजेश्वर उरांव, चंद्रशेखर मुंडा उपस्थित थे.
आरोग्य फाउंडेशन ऑफ इंडिया द्वारा एनीमिया से बचाव हेतु दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित
