सेन्हा। सेन्हा प्रखंड कार्यालय में विकास योजना की समीक्षा बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार चोपड़ा की अध्यक्षता में पंचायत सचिव एवं रोजगार सेवकों के साथ बैठक सम्पन्न हुआ। समीक्षा बैठक के दौरान पंचायत वार संचालित योजना का जायजा लेते हुए बीडीओ द्वारा आवश्यक निर्देश दिया गया। साथ ही पंचायत सचिव एवं रोजगार सेवक को जानकारी देते हुए कहा गया कि सरकार द्वारा संचालित विकास योजनाओं का जिला में राज्य स्तरीय अनुसमर्थन दल जाँच कमिटी का आगमन होना है। बताते हुए कहा गया कि जेएसएलपीएस, मनरेगा तथा पीएमएवाई द्वारा संचालित कार्यो का निरीक्षण भी होना है। जसके आलोक में समीक्षा बैठक के दौरान बीडीओ श्री चोपड़ा ने सहायक अभियंता, पंचायत सचिव और रोजगार सेवकों को क्षेत्र में कार्य प्रगति योजना अभिलेख पुस्तिका जॉब कार्ड सहित विभिन्न बिंदुओं पर अद्यतन करने का निर्देश दिया गया। साथ ही वितीय वर्ष 2023-2024 में मनरेगा योजना के द्वारा बिरसा हरित ग्राम योजना के अन्तर्गत आम बागवानी कार्य को दो दिनों के अन्दर चयनीति पंचायतो में आरम्भ कराने का निदेश दिया गया और शतप्रतिशत मजदूरों को क्षेत्र में रोजगार मुहैया कराने की बात कही गई। मौके पर मनरेगा बीपीओ निलेन्द्र कुमार, कनीय अभियंता संजीत कुमार, पंचायत सचिव भैया भगत, सुजीत उराँव, आनन्द सिंह, अधीश खाखा, महिपाल उराँव, ओमप्रकाश साहु, रोजगार सेवक कृष्णा राम, देवेन्द्र कुमार, रेखा कुमारी, अंजू तिर्की, प्रवीण कुमार, योगेन्द्र ठाकुर सहित सभी प्रखंड कर्मी मौजूद थे।
बीडीओ ने की विकास योजनाओं की समीक्षा
