लोहरदगा। कुडू प्रखंड के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर सिंजो के एएनएम सीमा दुलारी के नेतृत्व में पीरामल स्वास्थ्य के द्वारा बाड़डीह गांव में टीबी रोग को जड़ से खत्म करने को लेकर ग्रामीणों के बीच जन जागरुकता अभियान चलाया गया। इस दौरान वार्ड सदस्य, सेविका, सहिया लक्षमी उरांव, जोहरी उरांव, एएनएम सहित कई अन्य ग्रामीणों ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान पीरामल स्वास्थ्य के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सुधीर कुमार राय ने बताया कि टीबी एक संक्रामक बिमारी है जो माईकोबैकटेरियम ट्यूबरकुलोसिस से होता है। टीबी रोग अधिकांशतः फेफड़ों पर हमला करता है। जिसका मुख्य लक्षण लगातार दो सप्ताह या उससे अधिक दिनों से खांसी आना, वजन घटाना, रात में सोने के समय पसीना आना, बलगम के साथ खून निकलना, बुखार आना, सीने में दर्द होना है। उन्होंने बताया कि इनमें से कोई भी लक्षण महसूस होने पर आप अविलंब टीबी रोग की जांच नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्रों पर जाकर जरुर करावें। कार्यक्रम के दौरान सुधीर कुमार राय ने ग्रामीणों को बताया कि घर में छिपे संदिग्ध टीबी रोगियों की पहचान कर जांच करवाना सुनिश्चित करें। इस दौरान हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के एएनएम सीमा दुलारी ने बताया कि टीबी बिमारी फेफड़ा के अलावा शरीड़ के किसी अन्य हिस्सों में भी हो सकता है। उन्होंने बताया कि टीबी बिमारी का जांच एवं उपचार मुफ्त में किया जाता है। इसके साथ ही टीबी रोगी के खाता में 500 रुपया प्रतिमाह डीबीटी के माध्यम से पौष्टिक आहार खाने के लिए भेजा जाता है। इस दौरान पीरामल स्वास्थ्य के जिला कार्यक्रम समन्वयक आशीश कुमार ने भी टीबी बिमारी के बारे में जानकारी दी।
टीबी को ले कुडू में चलाया गया जागरूकता अभियान
