लोहरदगा। जिला अधिवक्ता संघ के तत्वावधान में सोमवार को ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में उपस्थित संघ के महासचिव लाल दीपक नाथ शाहदेव ने कहा कि ईद आपसी भाइचारे तथा प्रेम का त्योहार है यह त्योहार हमे आपस में एक साथ मिलकर प्रेम से रहना सिखाता है. सभा को संबोधित करते हुए प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेंद्र बहादुर पाल ने कहा कि हिन्दुस्तान में सभी धर्मों के अनुयायी रहते हैं और हमारे देश की खासियत है कि हम सभी धर्मों का आदर करते हैं तथा आपसी सद्भाव के साथ मिलकर प्रेम पूर्वक सभी त्योहार को मानते हैं, और त्योहार में जो संदेश ईश्वर के द्वारा हमे दी गयी है उसका अनुपालन हमे करना चाहिए. हमारे संविधान में भी सभी धर्मों का आदर करना बताया गया है. सभा को संघ के अध्यक्ष डॉ प्रमोद कुमार पुजारी ने भी संबोधित किया. वे अपने संबोधन में कहा कि ईश्वर ने हमें अनेक त्योहार से नवाजा है सभी त्योहार, धर्म से हमे अछि सीख मिलती है. जिसे अपने जीवन में आत्मसात करने की जरूरत है. उक्त समारोह में एसडीएम राज कल्याण सब जज अर्चना कुमारी, पूजा कुमारी लाल, शुचिता निधि तिग्गा के अलावे अधिवक्ता मनोज प्रसाद, जमील अहमद, निक्की अख्तर, सुमन भगत, प्रमोद अग्रवाल, पवन कुमार, प्रणय शेखर, अरुण साहू, शर्मा जी, नसीम अंसारी के अलावे काफी संख्या में अधिवक्ता और अधिवक्ता लिपिक संघ के सदस्य उपस्थित थे.
अधिवक्ता संघ का ईद मिलन समारोह सम्पन्न
