लोहरदगा। लोहरदगा शहरी क्षेत्र के मैना बगीचा स्थित एक शराब दुकान में एक युवक ने अपनी मोटरसाइकिल को आग के हवाले कर दिया. इस घटना से आसपास के दुकानदार चौक उठे. कुछ देर तक लोगों को यह समझ में नहीं आ रहा था कि आखिर युवक ने मोटरसाइकिल में आग क्यों लगाई. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि युवक रघु टोली का रहने वाला है. हमेशा की तरह वह शराब दुकान में शराब लेने गया था. दुकानदार द्वारा बताया गया कि युवक उधार में शराब मांग रहा था, मना करने पर और शराब नहीं मिलने पर गुस्से में आकर युवक ने अपनी ही मोटरसाइकिल में आग लगा दी. इस बात की सूचना सदर थाना पुलिस को दी गई. सूचना मिलने के बाद सदर थाना पुलिस घटनास्थल पहुंची. जिसके बाद पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए युवक को हिरासत में ले लिया गया.
उधारी शराब देने से दुकानदार ने किया इनकार, गुस्साए युवक ने अपनी ही बाइक में लगा दी आग
