लोहरदगा। राज्य स्तरीय अनुसमर्थन दल के सदस्य जितेंद्र कुमार देव, संयुक्त सचिव ग्रा.वि.वि. और मुकेश कुमार प्रशाखा पदाधिकारी, ग्रा.वि.वि. के द्वारा प्रखण्ड कैरो के पंचायत गजनी एवं सढ़ाबे में मनरेगा अंतर्गत कार्यान्वित योजनाओं, प्रधानमंत्री आवास योजना, जेएसएलपीएस एवं जल छाजन द्वारा निर्मित अमृत सरोवर योजनाओं का निरीक्षण एवं दस्तावेज का जांच किया गया। निरीक्षण के क्रम में सम्बंधित विभाग के पदाधिकारियों के साथ पंचायत स्तरीय कर्मी, जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण उपस्थित रहे। इससे पूर्व प्रखंड विकास पदाधिकारी व अन्य पदाधिकारियों के साथ ग्रामीण विकास अंतर्गत कार्यान्वित योजनाओं की समीक्षा की गई व आवश्यक निर्देश दिए गए।
योजनाओं का निरीक्षण एवं दस्तावेज का जांच किया गया
