लोहरदगा एलआईसी अभिकर्ताओं की प्रथम यूनिट की बैठक संपन्न हुई

लोहरदगा। भारतीय जीवन बीमा सेटेलाइट कार्यालय लोहरदगा के विकास अधिकारी नवल किशोर के यूनिट के अभिकर्ताओ का बैठक लोहरदगा कुंजलाल अग्रवाल स्मृति भवन बरवा टोली में हुई। इस बैठक में वरिष्ठ शाखा प्रबंधक गुमला जोगेश्वर खडिया, सहायक शाखा प्रबंधक अश्विनी कुमार, लोहरदगा एसओ मैनेजर सुर्य देव प्रसाद, विकास अधिकारी नवल किशोर की विशेष उपस्थिति में अभिकर्ताओं के साथ बैठक आयोजित की गई। अतिथियो के द्वारा दीप प्रज्वलित कर के कार्यक्रम की विधिवत शुभारंभ किया गया। इस मौके पर वरिष्ठ शाखा प्रबंधक गुमला सहित सभी अतिथियों का भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर में मुख्य अतिथि वरिष्ठ शाखा प्रबंधक गुमला जोगेश्वर खडिया ने अभिकर्ताओं को नए पॉलिसियों की जानकारी देते हुए उन्हें इस नए वितीय वर्ष में लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने की बात कही गयी। साथ ही अभिकर्ताओं को प्रोमोशन व कमीशन के विषय मे विस्तार पूर्वक बताया। उन्होंने कहा कि एलआईसी एजेंट के तौर पर आपको एक शानदार कैरियर मिलता है। अगर आप अपने तय समय के हिसाब से काम करना चाहते हैं और खुद अपने बॉस बनना चाहते हैं आपके पास भारतीय जीवन बीमा निगम एलआईसी के साथ जुड़ने का मौका मिला है। आपलोग क्लब मेम्बरशिप एवं एमडीआरटी में भी विशेष ध्यान रखे, पालिसी लैप्स नही होने दे. जो भी लोग पालिसी लिए है उनसे अपील है कि पालिसी को अवश्य चलाये। साथ ही श्री खडिया ने कहा कि एजेंट के तौर पर आपकी इनकम की कोई सीमा नहीं है आप जितना ज्‍यादा काम कर सकते हैं आपकी इनकम उसी अनुपात में बढ़ती जाती है।उन्होंने कहा कि लीडरशिप का विकाश करना चाहिए. लक्ष्य निर्धारण करके कार्य करने से आपको सफलता मिलेगी. आपलोग आनंदा के माध्यम से भी पालिसी कीजिये। इस मौके पर सहायक शाखा प्रबंधक गुमला अश्विनी कुमार ने कहा कि एलआईसी एजेंट वह होता है जो भारतीय जीवन बीमा निगम की योजनाओं और सेवाओं को लोगों तक पहुँचता है। लोग भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) पर बहुत भरोसा करते है तथा इसकी योजनाओं को अपने परिवार और अपनी सुरक्षा के लिए लेते है। आप सभी अपने कमीशन को कार्य करके दुगुना करे. अच्छी तरह से कार्य करे। इस मौके पर लोहरदगा सेटेलाइट शाखा मैनेजर सूर्य देव प्रसाद ने अभिकर्ताओं को अपनी कुशलता के अनुसार कार्य करने एवं क्लब मेम्बर बनने की बात कही। साथ इस वर्ष में अच्छा व्यवसाय करने एवं अपना लक्ष्य पूरा करने हेतु कहे। इस मौके पर विकास अधिकारी नवल किशोर ने अभिकर्ताओं को इस वर्ष अच्छी तरह से कार्य कर अपना लक्ष्य पूर्ण करने की बात अभिकर्ताओ को कहे। साथ ही कहा कि अपनी कार्यकुशलता के अनुरूप कार्य करे और अपना कैरियर को सँवारे। इस मौके पर अच्छे कार्य करने वाले अभिकर्ताओं को पुरीष्कृत किया गया। इस मौके पर सेल्स पार्टनर ब्लिस इंफोसॉफ्ट प्राइवेट लिमिटेड के दीपक कुमार गुप्ता ने भारतीय जीवन बीमा निगम के अभिकर्ताओ को अपने पालिसी धारक के सहयोग हेतु ऑनलाइन सर्विस देने के बारे में जानकारी प्रदान की। इस मौके पर दीपक ठाकुर, बिनोद अग्रवाल, निरंजन प्रसाद,नंदलाल तिवारी,दिलीप कुमार यादव, सुमन कुमार, वासुदेव प्रसाद, लक्ष्मी नारायण साहू, रोहित कुमार, अजय मिंज, बजरंग उराँव, सुनील महतो, सुदेश गुप्ता, दुबराज वर्मा, अन्ना विश्वासी लकड़ा, आशा कुमारी, ममता देवी, चंचला कुमारी, फारुख अंसारी, मदन साहू, बिनोद प्रसाद, जय कुमार सिंह, रुस्तम अंसारी, दीपक राम, सुरेंद्र उराँव, सुरेंद्र मिंज, रामलगन महतो सहित कई अभिकर्ता मौजूद थे.

Share this...
Share on Facebook
Facebook
Tweet about this on Twitter
Twitter

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *