लोहरदगा। लोहरदगा विद्युत विभाग द्वारा शुद्ध ब्याज माफी योजना 2023 के तहत ओटीएस मेला का आयोजन कर रहा है. इस क्रम में ओटीएस मेला जगह-जगह पर उपभोक्ताओं के बकाया बिजली बिल से ब्याज राशि माफ कर मूलधन का बकाया राशि जमा लिया जाएगा. 26 अप्रैल को सेन्हा प्रखंड कार्यालय परिसर में, 27 अप्रैल को भंडरा प्रखंड के चट्टी गांव में, किस्को प्रखंड के अंतर्गत 28 अप्रैल को, पतरातू पावर हाउस में और 29 अप्रैल को प्रखंड कार्यालय परिसर में ओटीएस मेला का आयोजन किया जाएगा. इसकी जानकारी ऑडियो के माध्यम से बिजली उपभोक्ताओं को तीन पहिया वाहन के द्वारा प्रचार प्रसार किया जा रहा हैम कार्यपालक विद्युत अभियंता दीपक खलखो ने कहा है कि विभाग द्वारा बिजली उपभोक्ताओं को सुविधा के तौर पर इस मेला का आयोजन किया गया है भारी संख्या में ऊर्जा मेला कैप पहुंचकर अपना डीपीएस ब्याज माफी कराकर मूलधन का पैसा जमा करें।
बिजली उपभोक्ता ऊर्जा मेला का लाभ लें : दीपक खलखो
