लोहरदगा। कुडू प्रखंड के लावागाइ पंचायत अंतर्गत ननतिलो, चिरी पंचायत के कड़ाक फंगाटोली, जिमा पंचायत के चंडू एवं जिमा और सुन्दरु पंचायत के सुकुमार एवं विश्रामगढ़ आधी आधा दर्जन गांव मे एससीए मद से हो रहे आंगनबाड़ी केंद्रों का मंगलवार 25 अप्रैल को प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोरंजन कुमार ने निरीक्षण किया। इस दौरान उंन्होने फर्श, दीवार एवं छत मरामती, रंग रोगन एवं दीवार लेखन, बिजली संबंधी कार्य, पेयजल संबंधी कार्य एवं शौचालय संबंधी कार्य गुणवत्ता पूर्वक करने का निर्देश दिया।
बीडीओ ने किया आधा दर्जन आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण
