कैरो। कैरो प्रखंड क्षेत्र के नरौली निवासी 16 वर्षीय अजमेरुन ख़ातून पिता सकुर अंसारी अपने परिवार के साथ खेत मे मिरचा रोपाई करने गये थे. दोपहर लगभग ढाई बजे तेज गर्जन के साथ वज्रपात हुए. जिससे अजमेरुन खातून बेहोश हो गई। आनन फानन में 108 एम्बुलेंस से उपचार के लिए लोहरदगा भेजा गया. परंतु रास्ते मे दम तोड़ दिया। वही बज्रपात से टाटी गांव निवासी धधुवा उरांव की दुधारू पशु भैंस की मौत आसमानी बिजली गिरने से हो गई। किसान धधुवा उरांव ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि घर के सामने पेड़ के पास भैंस को बाँधकर खाने के लिए चारा देकर घर आये ही थे। अचानक आंधी तूफान के साथ बारिस हुई तेज गर्जन के साथ एक ही स्थान पर दो बार आसमानी बिजली गिरा जिससे गर्भवती भैंस की मौत हो गई। अंचल अधिकारी कमलेश उरांव ने बताया कि वज्रपात से होने वाले क्षतिपूर्ति नियमानुसार प्रक्रिया से दिया जाएगा।
वज्रपात से 16 वर्षीय युवती व एक भैंस की मौत
