लोहरदगा। मनोकामना स्फटिक महादेव मंदिर ब्लॉक परिसर का वार्षिकोत्सव मंगलवार को पूरे विधि विधान के साथ संपन्न हुआ. मंदिर का यह पहला वार्षिकोत्सव था. मौके पर धार्मिक अनुष्ठान पूजन रुद्राभिषेक हवन प्रसाद वितरण सुंदरकांड पाठ महा आरती व प्रसाद वितरण के साथ धार्मिक अनुष्ठान संपन्न हुआ. मौके पर यजमान के रूप में उपेंद्र प्रसाद, विवेक सिंह, संदीप, कन्हया सिंह, पांडेय जी सहित मंदिर समिति के अन्य सदस्य सपत्निक शामिल हुए। धर्मिक अनुष्ठान आचार्य रमेश देव पौराणिक व अरविंद मिश्रा द्वारा सम्पन्न कराया गया। मौक़े पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।
मनोकामना स्फटिक महादेव मंदिर का वार्षिकोत्सव धूमधाम से सम्पन्न
