मनमोहन लाल अग्रवाल के प्रतिमा का हुआ अनावरण

लोहरदगा। सुंदरी देवी सरस्वती शिशु मंदिर में विद्यालय के संस्थापक स्वर्गीय मनमोहन लाल अग्रवाल की प्रतिमा का अनावरण उत्तर पूर्वी क्षेत्र के क्षेत्रीय मंत्री सह प्रदेश मंत्री विद्या विकास समिति झारखंड राम अवतार नरसरिया की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुआ। मौके पर स्वर्गीय मनमोहन लाल अग्रवाल की धर्मपत्नी प्रभावती देवी एवं मनोहर लाल अग्रवाल की धर्मपत्नी शीला अग्रवाल के कर कमलों द्वारा प्रतिमा का अनावरण किया गया. इस अवसर पर स्व मनमोहन लाल अग्रवाल के समस्त परिवार के पुत्र पौत्र पुत्र वधू तथा स्व बृजमोहन लाल अग्रवाल के पुत्र अनिल कुमार अग्रवाल के साथ-साथ उनके परिवार के समस्त जन उपस्थित थे. वंदना सभा में सरस्वती वंदना के पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अतिथियों का स्वागत एवं परिचय प्रधानाचार्य सुरेश चंद्र पांडे के द्वारा अंगवस्त्र एवं श्रीफल प्रदान कर किया गया। अध्यक्ष शशिधर लाल अग्रवाल द्वारा स्वर्गीय मनमोहन लाल अग्रवाल जी के जीवन पर वृत्त प्रस्तुत किया गया। प्राची सोनी आस्था पांडे पलक कुमारी आदित्य राज अमृता कुमारी त्रिशा जयसवाल तथा उनकी सहेलियों द्वारा स्वागत गीत नृत्य प्रस्तुत किया गया।वनवासी कल्याण केंद्र के अखिल भारतीय अधिकारी कृपाशंकर सिंह ने कहा स्वर्गीय मनमोहन लाल अग्रवाल अति विनम्र एवं सरल व्यक्तित्व के संघ के समर्पित कार्यकर्ता के रूप में विभाग प्रमुख बने तथा शिक्षा के विकास के लिए अपना अमूल्य योगदान दिए। अनिल कुमार अग्रवाल ने कहा मनमोहन लाल अग्रवाल जी का व्यक्तित्व समाज परिवार के लिए प्रेरणादाई है संघ एवं समाज के सच्चे सेवक थे। सुधीर अग्रवाल ने कहा मनमोहन बाबू समय पालक थे समय पर सारे कार्य करते थे संघ के कार्यक्रम में समय से पांच मिनट पूर्व पहुंचते थे। मौके पर शिशु कक्षा के भैया द्वारा रोचक गीत एवं नृत्य प्रस्तुत किया गया।प्रदेश मंत्री राम अवतार नरसरिया ने कहा आज की घड़ी अनमोल है. मनमोहन बाबू का व्यक्तित्व एवं कृतित्व अनुकरणीय है वे समाज के अनमोल कार्यकर्ता थे।

Share this...
Share on Facebook
Facebook
Tweet about this on Twitter
Twitter

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *