लोहरदगा। सेन्हा प्रखंड क्षेत्र के अरु पंचायत में संचालित सरकारी मध्य विद्यालय प्रांगण में छुटी के पूर्व प्राथना के दौरान भौरा के आतंक से काफी छात्र छात्राएं जख्मी हो गए। जानकारी अनुसार विद्यालय प्रांगण में विशाल सिमर पेड़ पर भौरा का बसेरा है जो काफी दिनों से है। जिसको हटवाने को लेकर शिक्षक बिकेश कुमार सिन्हा द्वारा कई बार प्रयास किया गया था। परंतु कोई भी हटाने को तैयार नही हुआ. जिससे शिक्षक सहित बच्चों में भय बना रहता था। लेकिन शुक्रवार को विद्यालय प्रांगण में प्राथना के लिए जैसे ही बच्चों का कतार में खड़ा कर राष्ट्रीय गान आरम्भ हुआ कि अचानक भौरा ने आतंक मचा दिया. जिससे प्रधानाध्यापिका आशा सुषमा बाड़ा सहित 40 स्कूली छात्र छात्राएं जख्मी हो गए और विद्यालय में अफरा तफरी मच गया। जख्मी बच्चे अपना बैग साइकिल विद्यालय में छोड़ घर भागने लगे, जबकि शिक्षिका बुरी तरह जख्मी हो गई. जिसे सहायक शिक्षक बिकेश कुमार सिन्हा ने आनन फानन में इलाज हेतु सेन्हा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के पश्चात ठीक बताते हुए घर जाने का अनुमति दिया।
भौरा के आतंक से शिक्षिका सहित 40 छात्र छात्राएं घायल
