लोहरदगा। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा आयोजित अखिल भारतीय क्विज प्रतियोगिता के जिला स्तरीय प्रतियोगिता में चुन्नीलाल उच्च विद्यालय के दो छात्र अव्वल रहे हैं। अव्वल रहे छात्रों में जय कुमार केशरी व सौरभ राम शामिल हैं। विजेता छात्रों को जिला स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में पुन: भाग लेने का मौका मिलेगा। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा आयोजित वित्तीय साक्षरता प्रतियोगिता में विद्यालय के जय कुमार केशरी और सौरभ राम ने जिला स्तर में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। प्रतियोगिता राजकीय +2 कस्तुरबा बालिका उच्च विद्यालय लोहरदगा में आयोजित हुआ था. प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले दोनों छात्रों को प्रशस्ति पत्र एवं 5000 रूपए नगद पुरस्कार दिया गया है। दोनों छात्रों के क्विज में सफल होने पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक कमल कुमार बारला, विजय शंकर, सुखीमनी तिर्की, निलम कुजूर, सुनीता लकड़ा, हनी मेहरा, प्रशांत कुमार, तान्याचन्द्रा सहित सभी शिक्षको ने बधाई दी है।
अखिल भारतीय क्विज प्रतियोगिता में जय कुमार केशरी और सौरभ राम अव्वल
