लोहरदगा। जिला नियोजनालय, लोहरदगा परिसर में भर्त्ती कैम्प का आयोजन किया गया. इस कैम्प में नियोजक कम्पनी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी ऑफ इंडिया के प्रतिनिधि के द्वारा युवक युवतियों के साक्षात्कार लिया गया। इसमें इंश्योरेंस एडवाइजर के 100 पदों पर भर्ती के लिए कुल निबंधित 47 उम्मीदवारों में 28 साक्षात्कार में शामिल हुए जिनमें अंतिम रूप से 16 युवक-युवतियों का चयन किया गया। उक्त जानकारी विभाग के यंग प्रोफेशनल प्रबीर गोप ने दी।
47 उम्मीदवारों में 28 साक्षात्कार में शामिल हुए
