प्रधानमंत्री ने लोहरदगा के एफएम ट्रांसमीटर का किया ऑनलाईन उद्घाटन, मंत्री डॉ रामेश्वर उराँव ने फीता काट कर किया शुभारंभ

लोहरदगा। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुक्रवार को लोहरदगा जिला समेत देश के 91 नये एफएम ट्रांसमीटर का ऑनलाईन उद्घाटन किया गया। लोहरदगा जिला भी अब देश के उन जिलों में शामिल हो गया जहां एफएम की अपनी फ्रीक्वेंसी है। लोहरदगा के अतिरिक्त झारखण्ड के गोड्डा और साहेबगंज जिला के बड़हरवा के भी 100 वाट ट्रांसमीटर का उद्घाटन माननीय प्रधानमंत्री द्वारा किया गया। लोहरदगा जिलावासी 101.3 मेगाहर्ट्ज पर लोग एफएम रेडियो (विविध भारती) का आनंद ले सकेंगे। इसकी रेंज 10-15 किमी तक होगी। लोहरदगा जिला में आयोजित कार्यक्रम में डॉ रामेश्वर उराँव, मंत्री, वित्त विभाग, योजना एवं विकास विभाग, वाणिज्यकर विभाग एवं खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग, झारखण्ड, रांची मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और 100 वाट एफएम ट्रांसमीटर का फीता काट कर शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि लोहरदगा जिला में अब तक लोग शॉर्ट वेब और मीडियम वेब पर ही रेडियो स्टेशन का आनंद ले रहे थे लेकिन अब नये ट्रांसमीटर के लग जाने से लोगों को रेडियो एफएम का भी विकल्प मिल जाएगा। इसमें आवास काफी गुणवत्ता काफी अच्छी होती है। कार्यक्रम में उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण, पद्मश्री मधु मंसूरी हँसमुख, विधायक प्रतिनिधि नीशीथ जायसवाल, आकाशवाणी राँची की ओर से मैरी क्लाउडिया सोरेंग, नोडल अफसर कोल्हा कच्छप, अनाउंसर ओली मिंज, संतोष कुमार, एसपी मिंज, गोपीकृष्ण कुंवर, तकनीकी स्टाफ प्रभाकर कुमार पाण्डेय, मो मामुन रशीद समेत लोहरदगा जिला के पदाधिकारीगण व समाजसेवी उपस्थित थे।

Share this...
Share on Facebook
Facebook
Tweet about this on Twitter
Twitter

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *