लोहरदगा। लोहरदगा जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व कार्यकारी जिलाध्यक्ष आलोक कुमार साहू कांग्रेसियों के साथ कैरो प्रखंड के ग्राम नरौली पहुंचकर तीन दिन पूर्व सकूर अंसारी की 16 वर्षीय बेटी मैरून खातून का खेत में काम करने के दौरान हुई ब्रजपात से उनकी मौत हो गई थी उनके परिवारों से मुलाकात कर गहरी संवेदना प्रकट किए। मौके पर आलोक कुमार साहू ने कहा कि शोकाकुल परिवारों को हर संभव सहायता करेगी कांग्रेस। श्री साहू ने मौके पर से ही जिला आपदा पदाधिकारी विभूति जी से वार्ता कर सरकारी प्रावधान के अंतर्गत चार लाख रूपए मुआवजा देने की बात कहे। आपदा पदाधिकारी ने कहा कि कागजी प्रक्रिया के उपरांत चार लाख की राशि शोकाकुल परिवार को दिया जाएगा। मौके पर से ही श्री साहू ने कैरो अंचलाधिकारी कमलेश उरांव से वार्ता कर जल्द से जल्द कागजी प्रक्रिया पूरा करने का आग्रह किया ताकि समय शोकाकुल परिवारों को मुआवजा मिल सके। मौके पर परिजनों के अलावा लोहरदगा जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव विजय चौहान, बड़ागांई पंचायत कांग्रेस अध्यक्ष शाहजहां अंसारी, शहाबुद्दीन अंसारी, अनवर अंसारी, करमा उरांव सहित अनेक लोग उपस्थित थे।
शोकाकुल परिवार को आपदा विभाग से दिलवाएंगे मुआवजा की राशि : आलोक साहू
