लोहरदगा। लोहरदगा के कुड़ु प्रखंड अंतगर्त पंडरा ग्राम चेटर की आदिवासी नाबालिग लड़की जो अपने चाचा के घर शादी समारोह में हिस्सा लेने गई थी. इस दौरान गुरुवार शाम शौच के लिए बाहर निकली बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना पर भाजपा जिलाध्यक्ष मनीर उराँव के नेतृत्व में संगठन के पदाधिकारी पीड़ित परिवार से मिले और कहा कि वर्तमान सरकार में असामाजिक तत्व एवं बलात्कारियों में डर भावना खत्म हो चुकी है. आज हमारे जिले की बच्ची जिंदगी और मौत के बीच झूल रही है. इसका मात्र एक ही कारण है कि वर्तमान सरकार के द्वारा वोट बैंक की राजनीति को देखते हुए गलतियों पर बारंबार पर्दा डालने से ऐसे परिणाम देखने को मिल रहे हैं। जेएमएम और कांग्रेस पार्टी के कथनी और करनी में अर्श और फर्श का अंतर है। कहने को यह सरकार तो अपने आप को आदिवासी गरीबों की भला करने वाली बताती है, परंतु आज सरकार विशेषकर आदिवासी एवं गरीब जनता को सुरक्षा भी मुहैया नहीं करा पा रही है. लगातार बहू बेटियों के साथ बलात्कार हत्या जैसी घटनाएं हो रही है। राज्य को सुरक्षित तभी माना जाएगा जब प्रदेश में बेटियां सुरक्षित होगी। लोहरदगा एक राज्य के मंत्री का क्षेत्र है परंतु लगातार बलत्कार और हत्या की घटनाएं हो रही है. उसका मूल कारण तुष्टीकरण दृष्टि से कार्यवाही का आदेश परंतु भाजपा ऐसा नहीं होने देगी. हमलोग पिड़िता को न्याय दिलाकर रहेंगे, अपराधी कोई भी हो उसकी कठोर दंड जरूर मिलेगी। पिड़िता के साथ पूरा भाजपा परिवार है।
आदिवासियों की सरकार कहने वाली जेएमएम और कांग्रेस की सत्ता में सबसे ज्यादा आदिवासी बेटियाँ असुरक्षित : मनीर उराँव
