लोहरदगा। सदर प्रखंड स्थित एसएस पब्लिक स्कूल में गणित विषय में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें कक्षा नर्सरी से लेकर के दसवीं दसवीं तक के बच्चों ने भाग लिया. क्विज मास्टर का कार्य निशा वर्मा और सलोनी कुमारी ने किया. क्विज को लेकर बच्चे काफी उत्साहित थे और इसमें बढ़ चढ़कर भाग लिया. क्विज प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार रहा. कक्षा नर्सरी से यूकेजी तक के बच्चों में क्लास नर्सरी के बच्चे प्रथम अनीश उरांव, अहयान राजा, अंकित उरांव तथा एलकेजी द्वितीय स्थान पर उर्वी इशिका कुजुर, सुमैरा परवीन, वंश राज भगत, तथा यूकेजी तीसरे स्थान पर- रूद्र कुंवर, सृष्टि कुमारी, कृष्णा कुमार, कक्षा 1 से 3 तक के बच्चों में से कक्षा 1 प्रथम- प्रीतम उरांव अविका लकड़ा, राजकुमार शर्मा। तथा कक्षा 2 के बच्चे द्वितीय स्थान-आयुष भगत, भास्कर राज अमर कुजूर कक्षा 3 के बच्चे तीसरे स्थान पर -पृथ्वी राज उरांव, ईशाल वर्मा, शुभम राज उरांव, क्लास 4 से 7तक के बच्चों में से प्रथम- कक्षा पांच प्रथम- देव भगत, रिधिमा वर्मा, रूपल वर्मा, द्वितीय स्थान पर- कक्षा चार के बच्चे-अंशुमन तिवारी, रूद्र क्षेत्रीय मिथिलेश गोप, कक्षा सात के बच्चे तृतीय स्थान पर तरुण कुमार, नवीन उरांव, कक्षा आठ से दस तक के बच्चों में से कक्षा आठ प्रथम स्थान पर-नैंसी कुमारी, आदित्य कुमार, बुसरा परवीन, कक्षा 10 के बच्चे द्वितीय स्थान पर -वाणी कच्छप, श्रुति कुमारी, अरशद अंसारी, तथा कक्षा 9 के बच्चे तीसरे स्थान पर-डिंपी सोनाली तिवारी ,आरूषी कुमारी, हिना कौसर रहे. इस अवसर पर विद्यालय की सेक्रेटरी बिंदु तिवारी, प्रिंसिपल अमित कुमार चतुर्वेदी तथा शिक्षक गण- रीना महतो सरिता कुजूर, अमिता एक्का, सलोनी कुमारी, शाहिद शेख संध्या कच्छप, सिमरन परवीन, निशा वर्मा, सादिया परवीन, शिफा नाज, गौरी कुमारी, निकिता भट्ट, मोनिका उरांव, इत्यादि उपस्थित थे.
एसएस पब्लिक स्कूल में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
