लोहरदगा। सेन्हा प्रखंड क्षेत्र के बांधटोली गांव में जय श्री राम समिति की बैठक दीपक साहू की अध्यक्षता में की गई. आयोजित बैठक में कार्यकारी अध्यक्ष ओम महतो, जिला उपाध्यक्ष प्रदीप साहू नगर अध्यक्ष दीपक साहू उपस्थित हुए. बैठक में मुख्य रूप से संगठन विस्तार को लेकर विशेष चर्चा की गई. जिसमें सर्वसम्मति से कमेटी का विस्तार किया गया. जिसमें संरक्षक हरीचंद्र महतो, अर्जुन महतो, बलिराम महतो, अजय महतो, बलिराम महतो, बेनी महतो को बनाया गया. वहीं अध्यक्ष मनीष कुमार, कार्यकारी अध्यक्ष संतोष कुमार महतो, महामंत्री शिव कुमार, उपाध्यक्ष कैलाश मेहता, रितेश कुमार, कोषाध्यक्ष पंकज महतो, सह कोषाध्यक्ष संदीप महतो, संगठन मंत्री रुपेश महतो, विक्की कुमार, मीडिया प्रभारी छोटू कुमार को बनाया गया. मौके पर ओम महतो ने कहा की जिस तरह हमारे धर्म संस्कृति पर चोट पहुंचाई जा रही है इससे सनातन समाज में खासे आक्रोश है वक्त की मांग है धर्म संस्कृति एवं मां बहनों की रक्षा तथा सुरक्षा को लेकर संपूर्ण सनातन समाज को एकजुट होने की आवश्यकता है जिससे हर चुनौतियों का सामना कर सके. दीपक साहू ने कहा की समिति का प्रयास नियंतर जारी है, जिसका लाभ सभी लोगो को मिल रहा है, जिस तरह समिति का प्रभुत्व दिनों दिन बढ़ रहा है, निश्चित ही कहा जा सकता है समिति अपने नाम से नहीं कार्य से जानी जाती है यही कारण है लोगों का जुड़ाव दिन प्रतिदिन हो रही है. मौके पर राज कुमार, मुकेश महतो, अजीत कुमार, मनोज महतो, शहदेव महतो समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे.
धर्म संस्कृति एवं मां बहनों की रक्षा तथा सुरक्षा को लेकर संपूर्ण सनातन समाज को एकजुट होने की आवश्यकता है : ओम महतो
