शिक्षा और स्वास्थ्य सभी को सुलभ हो : पीडीजे

लोहरदगा। राज्य के 80 उत्कृष्ट विद्यालयों का ऑनलाईन उद्घाटन मंगलवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव, रांची, झारखण्ड से किया गया। लोहरदगा जिला के तीन विद्यालयों- प्लस टू नदिया हिंदू उच्च विद्यालय लोहरदगा, राज्यकीयकृत उत्क्रमित प्लस टू कस्तूरबा बालिका उच्च विद्यालय, लोहरदगा और कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय कुजरा, लोहरगा इसमें शामिल हैं। लोहरदगा जिला के प्लस टू नदिया हिंदू उच्च विद्यालय, लोहरदगा में राज्य स्तर के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेंद्र बहादुर पाल शामिल हुए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने कहा स्वास्थ्य और शिक्षा ऐसा क्षेत्र है जो सभी को आसानी से सुलभ होना चाहिए। 90 के दशक के पूर्व सरकारी विद्यालयों की गुणवत्ता बहुत अच्छी थी जो निजी विद्यालयों के खुलने के बाद घटती गई। आज सरकार विद्यालयों और सरकारी अस्पतालों में सुधार कर रही है जो काफी सराहनीय प्रयास है। उत्कृष्ट विद्यालय को उत्कृष्ट बनाने का श्रेय शिक्षकों को जाता है। वहीं छात्र अगर अपने जीवन में कोई सफलता प्राप्त करता है तो खुद की पहचान अपने विद्यालय के माध्यम से बतलाता है। आज सरकार विद्यालयों को बेहतर बनाने के लिए कार्य कर रही है और उसमें सफल हो रही है। जिला परिषद अध्यक्ष रीना कुमारी ने कहा कि लोहरदगा जिला के तीन विद्यालयों को राज्य की सरकार उत्कृष्ट बना रही है, जो जिला वासियों के लिए गौरव की बात है। हम और भी आगे जा सकते हैं। कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि बिशुनपर सुखदेव उराँव, जिला परिषद सदस्य किस्को संदीप कुमार, जिला परिषद सदस्य सेन्हा राधा तिर्की, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय कुजरा मेनका प्रजापति और राजकीयकृत उत्क्रमित उच्च विद्यालय, लोहरदगा की प्रधानाध्यापिका रेश्मा खलखो, एसएमसी के सदस्य और छात्राओं द्वारा इस संबंध में अपने-अपने विचार व्यक्त किये गये और राज्य सरकार के इस कदम को मील का पत्थर बताया। वक्ताओं ने कहा कि सीबीएसई पैटर्न पर सरकारी विद्यालयों में अब पढ़ाई होगी जिससे बच्चों के पढ़ने का तरीका बदलेगा। इन विद्यालयों में आईसीटीसी लैब, स्मार्ट क्लास रूम, लाइब्रेरी, खेल का मैदान, व्यावसायिक विषयों की पढ़ाई समेत अन्य अत्याधुनिक सुविधाएं मिलेंगी.

जिला के तीनों विद्यालयों में नामांकन फार्म मिलना प्रारंभ

उत्कृष्ट विद्यालय के अंतर्गत चयनित लोहरदगा जिला के विद्यालयों में कक्षा 6,7,8 एवं 9 में नामांकन के लिए सोमवार से नामांकन फार्म मिलना प्रारंभ हो गया जो दिनांक 15.05.2023 तक मिलेगा। यह फॉर्म निःशुल्क दिया जा रहा है। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, कुजरा में कक्षा छह में नामांकन होगा जिसके लिए प्रवेश परीक्षा जैक बोर्ड, झारखण्ड, रांची द्वारा आयोजित की जाएगी। अन्य दोनों विद्यालयों में कक्षा 6-9 तक में नामांकन होगा जिसके लिए प्रवेश परीक्षा का निर्णय जिला स्तरीय समिति द्वारा लिया जाएगा।आज के कार्यक्रम में उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण, सांसद प्रतिनिधि अशोक यादव, सांसद प्रतिनिधि चंद्रशेखर अग्रवाल, विधायक प्रतिनिधि 72-लोहरदगा निशीथ जायसवाल, जिला शिक्षा पदाधिकारी दास सुनंदा चद्रमौलेश्वर, अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी, अनुमण्डल शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, सभी प्रखण्डों के प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी, झारखण्ड शिक्षा परियोजना लोहरदगा कार्यालय के पदाधिकारी, कर्मीगण और बड़ी संख्या में शिक्षक, शिक्षिकाएं व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत मे मुख्य अतिथि द्वारा उत्कृष्ट विद्यालय स्थित नवनिर्मित भवन का अवलोकन भी किया गया।

Share this...
Share on Facebook
Facebook
Tweet about this on Twitter
Twitter

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *