सेन्हा। सेन्हा प्रखंड कार्यलय में मंगलवार को पंचायत समिति का बैठक प्रमुख के अध्यक्षता में आयोजित कर प्रखंड क्षेत्र में संचालित विभिन्न विकास कार्यो का समीक्षा के दौरान निर्माण को लेकर चर्चा किया गया। बैठक में मुख्यरूप से पेयजल श्री अन्न के अन्तर्गत मडुवा की खेती करने, पशुपालन, कृषि,शिक्षा पर विशेष तौर पर चर्चा किया गया। प्रमुख फुझरी उराँव ने सभी विभाग के पदाधिकारियों से अपील करते हुए कहा कि सरकार के योजनानुसार निर्देश का पालन करें। और प्रखंड क्षेत्र में संचालित विकास कार्यो को ससमय पूर्ण करने का प्रयास करें. वहीं बीडीओ अशोक कुमार चोपड़ा से अपील किया गया कि प्रधानमंत्री आवास, वृद्धा व विधवा पेंशन योजनाओं को लक्ष्य के अनुरूप कार्य को पूर्ण कराया जाए। बुटी पंचायत में तीन गाँव विद्युत कनेक्शन के माध्यम से जलापूर्ति का व्यवस्था हो रहा है। उसी अनुरूप अन्य 13 गाँवो में भी जलापूर्ति का योजना को शीध्र प्रारम्भ करने पर जोर दिया गया। पेयजल विभाग द्वारा बताया गया कि मुर्की तोड़ार झलजमीरा, सेन्हा, सेरेंगहातु तोड़ार पंचायत में क्लस्टर बनाकर खराब पड़ा चापानल को मार्च माह में 40 तथा अप्रैल माह में 50 चापानल की मरम्मती किया गया। जेएसएलपीएस द्वारा बताया गया कि 65 वर्ष से अधिक उम्र के 466 वुजुर्गो का वुजूर्ग समूह का गठन किया गया है। प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को आदेश किया गया कि राशन दुकान में धोती साड़ी आ गया है। जिसे नियम के अनुसार कार्डधारियों को ससमय मुहैया कराने पर जोर दिया गया। समीक्षा बैठक में प्रमुख फूलझरी उराँव, उप प्रमुख पॉल पन्ना, बीडीओ अशोक कुमार चोपड़ा के अलावे पंचायत समिति सदस्य दुर्गा राम,अफसाना खातुन, प्रीति देवी, सफरुद्दीन अन्सारी, पूनम उराँव, सबिता उराँव के अलावे प्रखंड चिकित्सा पदादिकारी डॉ दिव्या निशि, पशुपालन पदादिकारी मनोज कुमार, त्रिवेणी भगत, महाबीर असुर सहित सभी प्रखंड कर्मी उपस्थित थे।
संचालित एवं चयनित योजना का समीक्षा के दौरान लिया गया जायजा, ससमय कार्य पूर्ण का किया अपील
