सेन्हा। सेन्हा प्रखंड क्षेत्र के अरु पंचायत ग्राम में फाइलेरिया मुक्त भारत बनाने को लेकर स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर रात्रि रक्त पट संग्रह शिविर का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ चिकित्सा प्रभारी डॉ0 दिव्या निशि ने फीता काट कर किया। रात्रि रक्त पट संग्रह कार्यक्रम के दौरान उपस्थित ग्रामीण महिला पुरुष का स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा रक्त संग्रह किया गया। यह कार्यक्रम रात्रि 8 बजे आरम्भ हुआ और लगभग 11 बजे तक चलाया गया। रक्त पट संग्रह कार्यक्रम के दौरान चिकित्सा प्रभारी डॉ0 दिव्या निशि ने कहा कि अरु ग्राम में 400 महिला पुरुष का फाइलेरिया जांच हेतु रक्त संग्रह का लक्ष्य था। बताते हुए उन्होंने कहा कि रात्रि शिविर आयोजन में 147 महिला पुरुष का रक्त संग्रह किया गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की उपस्थिति पूर्ण नही होने के कारण लक्ष्य से कम हुआ है। और आगे भी कार्य जारी रखने की बात कही गई। रक्त पट संग्रह कार्यक्रम में स्वास्थ्य कर्मी देवेन्द्र गिरी, मंसूर अंसारी, अनमोल विक्टर एक्का, गंदुर उराँव, विराज तिर्की, प्रतिभा बाड़ा, एएनएम राजमणी लकड़ा, जानकी कुमारी, उर्मिला कुमारी, सहिया बेला कुजूर, बिंदु कुजूर सहित ग्रामीण महिला पुरुष उपस्थित थे।
रात्रि रक्त पट संग्रह शिविर में फाइलेरिया जांच हेतु 147 लोगों का हुआ रक्त संग्रह
