लोहरदगा। सेन्हा थाना क्षेत्र के नौदी में संचालित ज्योति ईंट भट्ठा के कार्यालय का ताला तोड़ कर अज्ञात चोरों ने हजारों की सामग्री पर हाथ साफ कर दिया है। चोरी की घटना की सूचना देते हुते भठे मालिक ने कारवाई की मांग की है। सेन्हा थाना क्षेत्र के नौदी में संचालित ईंट भट्ठा के कार्यालय का ताला तोड़ अज्ञात चोर लैपटॉप, ट्रैक्टर का बैटरी पटा, 6 लोहा बाल्टी चोरी घटना को अज्ञात चोरों ने आंजम दे फरार हो गया। भट्ठा संचालक रंजीत साहू ने जानकारी देते हुए कहा कि ईंट भट्ठा के मेन गेट को तोड़ कर गिरा दिया और भट्ठा के अंदर कार्यालय का ताला तोड़ अज्ञात चोर ने चोरी घटना को आंजम दिया। घटना की सूचना सेन्हा थाना में देते हुए अज्ञात चोर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने तथा नियम संगत कारवाई का मांग भट्ठा मालिक ने किया। वहीं घटना 30 अप्रैल की रात का बताया जा रहा है। ईंट भट्ठा में चोरी घटना की जानकारी ईंट भट्ठा मालिक ने मंगलवार को सेन्हा थाना में देते हुए बताया कि इसकी जानकारी 1 मई को हुआ था। सूचना के उपरांत बाहर रहने के कारण मंगलवार को सत्यता की जांच कर लिखित थाना में कारवाई हेतु दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बता दें कि इससे पूर्व भी अज्ञात चोर द्वारा भोला साहू के बारी से दो सिंचाई मशीन का चोरी किया गया था।
अज्ञात चोरों ने ईंट भठे के कार्यालय में की चोरी
