रेलवे स्टेशन में मजदूर दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

लोहरदगा। भारतीय रेलवे माल गोदाम श्रमिक यूनियन लोहरदगा, रेल गोडाउन सेड में अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर धूमधाम से कार्यक्रम आयोजित किया गया। सामाजिक कार्यकर्ता सह यूनियन लीडर फूलचंद उरांव की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम रेलवे गोडाउन परिसर में सम्पन्न हुई। मौके पर उपस्थित डॉक्टर जाकिर हुसैन सेंट्रल कमेटी सदस्य ने कहा ब्रिटिश काल से रेल माल गोदाम मजदूर ठेकेदारी प्रथा का शोषण का शिकार होते आई है. अब बहुत जल्द भारतीय रेलवे माल गोदाम श्रमिक यूनियन के पहल से सरकार द्वारा पारित न्यूनतम सैलरी सीधे बैंक खाते से मिलने वाली है, साथ ही मजदूरों को मेडिकल सुविधा एवं बीमा का भी लाभ मिलेगा। मौके पर अरूप काईबरता ने मजदूरों को अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस की बधाई देते हुए कहा की बहुत जल्द रेलवे गोडाउन मजदूरों की तकदीर बदलने वाली हैं भारतीय रेलवे माल गोदाम श्रमिक यूनियन के लीडर दिन-रात आपको सारी सरकारी सुविधा दिलाने का प्रयास कर रहे हैं। आप सभी मजदूर यूनियन के साथ बने रहे कार्यक्रम में मुख्य रूप से माल गोडाउन के मुंशी, सरदार एवं भारतीय रेलवे माल गोदाम श्रमिक यूनियन के लीडर, मानकी मिंज, महेश कुमार, फूलचंद उरांव, प्रमोद कुमार, कमलेश उरांव, घनश्याम उरांव, दुर्गा उरांव, नेसार अहमद मुंशी रंमजित लोहरा, बुधराम उरांव, सूरज भगत, श्यामा दी, गंगा कुमार, योगेश कुमार, रानी देवी धर्म कुमार महतो, राकेश उरांव, भाऊका उरांव बुधवा उरांव, करमचंद उरांव, राकेश उरांव, अनिल महतो, इत्यादि सैकड़ों की तादाद में शामिल होकर अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के मौके पर वनभोज का लुत्फ लेते हुए पारंपरिक धुन पर खूब थिरके।

Share this...
Share on Facebook
Facebook
Tweet about this on Twitter
Twitter

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *