लोहरदगा। कुडू प्रखंड अंतर्गत लाबागांई पंचायत के मुखिया एवं हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के एएनएम के साथ पीरामल स्वास्थ्य के द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे टीबी मुक्त गांव एवं पंचायत बनाने की रणनीति को लेकर चर्चा हुई। बैठक के दौरान पीरामल स्वास्थ्य के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सुधीर कुमार राय ने बताया कि टीबी मुक्त पंचायत एवं गांव बनाने को लिए आमजनों, पंचायत प्रतिनिधियों, धर्म गुरुओं, मौलाना, पंडितों, युवा वर्ग एवं प्रभावशाली व्यक्तियों को आगे आने की जरूरत है, ताकि घर में छिपे संदिग्ध टीबी रोगियों को चिन्हित कर उन्हें जांच करवाने हेतु प्रेरित किया जा सके। उन्होंने बताया कि टीबी रोगियों की पहचान समय पर नहीं होने से संक्रमण फैलने की खतरा काफी बढ़ जाता है। इस दौरान उन्होंने बताया कि टीबी बिमारी का इलाज समय से नहीं होने पर जानलेवा भी हो सकता है। इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संचालन को लेकर सामुदाय स्तर पर पहल करने की जरूरत है। ताकि एक भी टीबी मरीज इलाज से वंचित नहीं रह सके। बैठक के दौरान मुखिया ललिता देवी के द्वारा बताया गया कि टीबी मुक्त पंचायत एवं गांव बनाने को लेकर सभी पंचायत प्रतिनिधि, महिला मंडल, प्रभावशाली व्यक्तियों को टीबी बिमारी को लेकर जागरूक करने की आवश्यकता है, ताकि टीबी से संबंधित लक्षण पाये जाने पर तुरंत जांच के लिए प्रेरित कर सकें। कार्यक्रम के दौरान एएनएम जयश्री कच्छप, डीपीसी आशिश कुमार सहित कई अन्य लोग भी मौजूद थे।
बैठक कर टीबी मुक्त गांव एवं पंचायत बनाने की रणनीति को लेकर हुई चर्चा
