शीला अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित

लोहरदगा। शीला अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर लोहरदगा के सभागार में बाल भारती, किशोर भारती एवं कन्या भारती के चयनित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण कराया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ अतिथियों द्वारा पुष्पार्चन एवं दीप प्रज्वलन से हुआ। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष शशिधर लाल अग्रवाल, सचिव अजय प्रसाद एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य बिपिन कुमार दास उपस्थित रहे। सर्वप्रथम बाल भारती किशोर भारती के सचिव आशुतोष कुमार पांडेय, सह सचिव आदित्य राज, सेनापति अंशु पांडेय, सहसेनापति आशीष कुमार, अनुशासन प्रमुख रवि कुमार गुप्ता, अनुशासन सह प्रमुख तेजस प्रतीक भगत को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। तत्पश्चात कन्या भारती की सेनापति समृद्धि गुप्ता, सह सेनापति कशिश कुमारी, अनुशासन प्रमुख मीशू खेस एवं अनुशासन सह प्रमुख आदिति कुमारी को शपथ दिलाया गया। इसके बाद ध्वनि, जल, वाहन, घोष, खेल ,स्वच्छता, खोया पाया, बागवानी एवं चिकित्सा विभाग के प्रमुख एवं सह प्रमुख भैया, बहनों को शपथ दिलाकर उनके दायित्व का बोध कराया गया। मौके पर उपस्थित विद्यालय के अध्यक्ष शशिधर लाल अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि अपना देश एक जनतांत्रिक देश है जहां गुप्त मतदान के द्वारा जनप्रतिनिधि का चयन कर राष्ट्रीय नेतृत्व को सुनिश्चित करते हैं. छात्र जीवन में इसी दक्षता को बढ़ाने के लिए विद्या भारती के विद्यालय में बालभारती, किशोर भारती एवं कन्या भारती के चयनित प्रतिभागी विद्यालय व्यवस्था में अपना योगदान देते हुए नेतृत्व क्षमता का बोध करते हैं और सामाजिक कार्यों में तत्परता पूर्वक समस्याओं का समाधान करने में दक्ष बनते हैं। प्रधानाचार्य बिपिन कुमार दास ने अपना उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि भैया, बहनों में बचपन से ही नेतृत्व क्षमता का विकास हो सके. इसी हेतु बाल संसद का गठन विद्या मंदिरों में किया जाता है। शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य रूप से राजीव कुमार सिंह, विष्णु दत्त पांडेय, जया मिश्रा का महत्वपूर्ण योगदान रहा। मौके पर अमरकांत शुक्ला, मधुमिता शर्मा, मुकेश कुमार सिन्हा, अनीता देवी, प्रमेंद्र सिंह, दिनेश सिंह, अक्षरा पालीवाल, प्रोन्नति यादव, वीणा तिवारी, सुरेश्वर कुजूर, श्वेता संदेश सहित सभी आचार्य, आचार्या एवं भैया, बहन उपस्थित थे।

Share this...
Share on Facebook
Facebook
Tweet about this on Twitter
Twitter

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *