सेन्हा। सेन्हा थाना क्षेत्र के बक्सीडीपा स्थित पवन एक्का के तालाब में अधेड़ व्यक्ति का शव मिलने पर गांव में मातम छा गया। घटना की सूचना सेन्हा थाना प्रभारी गणेश यादव को मिलते ही पुआनि शर्मा भगत, सआनि जमशेद खान दलबल के साथ घटना स्थल पहुंच शव को कब्जे में लेते हुए अग्रतर कारवाई में पुलिस जुट गई। मृतक की पहचान बक्सीडीपा निवासी स्वर्गीय बैजू उराँव के 50 वर्षीय पुत्र रामप्रसाद उराँव के रूप में हुई है. वहीं मृतक के पुत्र रंजीत उराँव ने बताया कि बुधवार शाम में घर से वे निकले थे। जो देर रात तक घर लौट कर नही आए. छानबीन के दौरान गुरुवार सुबह तालाब में शव मिलने की सूचना मिला तो शव की पहचानी हुई। बताया जाता है कि वे पूर्व से मृगी बीमारी से ग्रसित था। घटना की सूचना सेन्हा थाना पुलिस को मिलते ही घटना स्थल पहुंच शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजते हुए अग्रतर कारवाई में पुलिस जुट गई। इस संदर्भ में पुआनि गणेश यादव ने बताया कि प्रथमा दृष्टया मृगी बीमारी से ग्रसित रामप्रसाद उराँव की मौत पानी मे गिरने से प्रतीत हो रहा है। फिलहाल पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। और पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।
तालाब में मिला अधेड़ व्यक्ति का शव, गांव में पसरा मातम, जांच में जुटी पुलिस
