लोहरदगा। स्टेट बैंक आफ इंडिया मुख्य शाखा के शाखा प्रबंधक कुमार रंजन ने गुरुवार को हाजियों के बीच पहुंचकर हाजियों को हज के दौरान सऊदी रयाल उपलब्ध कराने का आश्वाशन दिया. रयाल सऊदी अरब के रुपए बैंक से लेने में जो प्रक्रिया की जानी है, उन्होंने इसकी जानकारी और प्रक्रिया की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आसान तरीके से रियाल समय पर उपलब्ध होगा, इसके लिए बैंक द्वारा हर संभव सहयोग दी जाएगी. गुरुवार को आयोजित प्रशिक्षण शिवीर में हाजी हासिम ने प्रशिक्षण दिया। मौके पर बैंक कर्मी प्रिंस, मुमताज अहमद, सोहेल अख्तर, सोयेब अख्तर, एहरार आलम, इब्राहिम खलीफा, नुसरत अंसारी, जुबैर आलम, वाली अहमद, मोइन अंसारी, रूही तबस्सुम, सैयदा रोजी, सबीहा खातून आदि अन्य हाजी मौजूद थे।
एसबीआई के प्रबंधक ने हाजियों को हज के दौरान सऊदी रयाल उपलब्ध कराने का दिया आश्वाशन
