लोहरदगा। सेन्हा प्रखंड मुख्यालय स्थित संचालित राजकीय कन्या मध्य विद्यालय प्रांगण में वर्ग 7 एवं 8 के छात्र छात्राओं को तम्बाकू निषेध जागरुक्ता के तहत डॉक्टर रंजिता कच्छप के द्वारा विस्तार पूर्वक दांतो के रख रखाव एवं सुरक्षा को लेकर जागरुक किया गया। साथ ही दांतो में होने वाली बीमारी के बारे में बताते हुए दांत की सफाई करने का विधि भी बताया गया। इसके अलावे तम्बाकू सेवन से होने वाली बीमारी को बताते हुए निदान हेतु उपाय भी बताया गया। जागरुक्ता कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के छात्र छात्राओं को अपने अपने घर एवं आसपास के लोगों को भी तम्बाकू से उतपन होने वाली बीमारी के बारे विस्तार से जानकारी देने की सलाह दी गई। विद्यालय के छात्र छात्राओं को नितदिन सुबह एवं शाम में दांत की सफाई करने का सलाह दिया गया। विशेष कर कम उम्र के बच्चों को गुटखा तम्बाकू एवं नशीला पदार्थ सेवन से वंचित रहने की जानकारी दी गई। डेंटल चिकित्सक डॉ0 रंजिता कच्छप ने पैरिया, कैंसर मसूड़े का कमजोर होना सहित तम्बाकू से उतपन होने वाली बीमारी के बारे में संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत करते हुए स्वास्थ्य को लेकर जगरुक किया और निरोग रहने की जानकारी दी।
तम्बाकू निषेध जागरुक्ता कार्यक्रम के तहत दंत चिकित्सक ने स्कूली छात्र छात्राओं को किया जागरुक
