लोहरदगा। जिले में पीरामल स्वास्थ्य टीबी मुक्त पंचायत एवं गांव बनाने को लेकर पूरी तरह से कटिबद्ध है। इसके लिए लगातार ग्राम सभा, सामुदायिक बैठक, महिला मंडल, सहिया, सहिया साथी, पंचायत प्रतिनिधियों, एएनएम एवं सीएचओ के साथ बैठक कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में पीरामल स्वास्थ्य के द्वारा कुडू प्रखंड के चापी गांव में पहान एवं युथ को चिन्हित कर टीबी के बारे में सेनसेटाईज किया गया और बताया कि आप लोग टीबी बिमारी को लेकर ग्रामीणों को भी जागरूक करें ताकि एक भी टीबी मरीज जानकारी के अभाव में इलाज से वंचित नहीं रह सके। बैठक के दौरान पीरामल स्वास्थ्य के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सुधीर कुमार राय ने बताया कि लगातार दो सप्ताह या उससे अधिक दिनों से खांसी आ रहा हो, वजन घट रहा हो, बुखार हो, सीने में दर्द हो, बलगम के साथ खून निकल रहा हो, रात में सोने के समय पसीना आ रहा हो तो अविलंब टीबी की जांच अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्रों पर जाकर जरुर कराएं। उन्होंने बताया कि टीबी एक संक्रामक बिमारी है जो माईकोबैकटेरियम ट्यूबरकुलोसिस से होता है, जो हवा के माध्यम से एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है। टीबी बिमारी का समय पर इलाज नहीं होने पर जानलेवा भी हो सकता है। इस दौरान पीरामल स्वास्थ्य के डीपीसी आशिश कुमार ने भी टीबी के बारे में जानकारी दी।
स्वास्थ्य टीबी मुक्त पंचायत एवं गांव बनाने को ले बैठक आयोजित
