लोहरदगा। सेन्हा प्रखंड परिसर प्रांगण में जेएसएलपीएस के द्वारा बेरोजगार महिलाओं को रोजगार से जोड़ने हेतु प्रखंड स्तर पर ग्रामीण महिलाओं आत्मनिर्भर बनाने को लेकर पलाश मार्ट केंद्र चलाया जा रहा है। जिसके माध्यम से सुध भोजन एवं नेचुरल रूप से तैयार सामग्री को प्रोत्साहन देने एवं ग्रामीण महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पाद वस्तु का बिक्री के हेतु बनाया गया। जिसमें समोसा, पौकडी बनाकर बिक्री को लेकर पलाश मार्ट केंद्र का निरीक्षण कर प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार चोपड़ा एवं अंचलाधिकारी विजय कुमार ने निर्देश देते हुए कहा कहा कि बिक्री के लिये निर्मित वस्तुओं का रेट चार्ट बनाये तथा ग्रामीण क्षेत्र मे पाये जाने वाले अन्न व वस्तुओं से ही सामग्री का निर्माण कर बिक्री करें. कहा कि जुट, बाँस और खिजुर का बैग, थैला तथा सखुआ पत्ता का दोना पत्तल और खाद्यान सामग्री में मकई, मडुवा तथा गेँहू का रोटी और चावल का इडली बनाकर बिक्री करें जिसे लोगों को शुद्ध खाद्य पदार्थ मिल सके। वहीं पलाश मार्ट में समोसा, धुसका, कचौड़ी बना कर बेचने के लिये सख्त मना किया गया। साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के महिलाओं को नेचुरल सामग्री निर्माण कार्य में ज्यादा से ज्यादा ग्रामीण महिलाओं को जोड़ कर क्षेत्र के अन्य बेरोजगार महिलाओं को जोड़ने का निर्देश दिया गया। जिसे सभी को रोजगार मिल सके और लोग स्वालम्बी तथा आत्मनिर्भर बने। मौके पर महिला विकास मंडल का अध्यक्ष परमनी पन्ना, जेएसएलपीएस के जयन्त महिमा कंडुलना, पलाश मार्ट संचालिका तरामुनी मिंज मौजूद थे।
पलाश मार्ट केंद्र का औचक निरीक्षण कर बीडीओ एवं सीओ ने गुणवत्ता में सुधार का दिया निर्देश
