लोहरदगा। किस्को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार ओरिया की अगुवाई में स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंचकर नव प्राथमिक विद्यालय कोरगो में कैंप लगाया गया। जहाँ लोगों को स्वास्थ्य जांच कर उपचार किया गया. मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार ओरिया ने बताया कि उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र होने के कारण लोग स्वास्थ सुविधाओं से वंचित रहते हैं. उन्होंने बताया कि गांव में बीमारी की समस्या जानने के बाद तत्काल टीम के साथ लोगों को स्वास्थ्य सुविधाए उपलब्ध कराई गई. जिसमें कुल 25 मरीजों का इलाज किया गया. जिसमें अधिकांश मरीज बुखार से ग्रसित थे. डॉक्टर ने कहा कि गाँव में स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से नियमित तौर पर कैंप का आयोजन किया जाएगा. जिससे लोगो को परेशानी न हो. मौके पर डॉ अजय कुमार, समाजसेवी बीरेंद्र यादव, शिक्षक राजेश यादव व अन्य मौजूद रहे।
कोरगो में बगड़ू पंचायत मुखिया के पहल से लगा स्वास्थ्य शिवीर, चिकित्सा प्रभारी ने लोगों की इलाज कर दी दवाइयां
