लोहरदगा। हेंदलासो गांव में 6 मई से चल रहे नवनिर्मित हनुमान मंदिर में हनुमान जी का पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान एवं यज्ञ के दूसरे दिन भी आचार्य पंडित रमेशदेव पौराणिक के द्वारा संपूर्ण विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना की गई। पूजा अर्चना में समाजसेवी ओमप्रकाश सिंह, दीपक सर्राफ, शशि भूषण सिंह शामिल हुए. जजमान लाल राजेश्वर नाथ शाहदेव ने बताया कि यह पांच दिवसीय अनुष्ठान काफी हर्ष उल्लास के साथ मनाया जा रहा है. जिससे कि सारा वातावरण भक्तिमय हो उठा है. अगल-बगल के सभी ग्रामीण भक्त काफी उत्साह से प्राण प्रतिष्ठा में शामिल हो रहे हैं। शाम में पूजा अर्चना के बाद खीर का भंडारा कराया जाता है और समापन के दिन 10 मई को पूरे दिन भंडरा चलेंगा और भजन कीर्तन का आयोजन किया जायेगा। ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि हेंदलासो गांव में संकट मोचन हनुमान जी की प्रतिमा स्थापित होना ही पूरे क्षेत्र के सभी आपदा विपदा को संकट मोचन हनुमान जी हर लेंगे, किसी पर कोई संकट आने नहीं देंगे. चारों तरफ हरियाली के बीच यह मंदिर काफी आकर्षक है. इस प्राण प्रतिष्ठा में लाल चंद्र किशोर नाथ शाहदेव, लाल मनोज नाथ शाहदेव, लाल नवल नाथ शाहदेव, लाल राजेश्वर नाथ शाहदेव, लाल बलराम नाथ शाहदेव, लाल निरंजन नाथ शाहदेव, लाल जितेंद्र नाथ शाहदेव, सचिता वर्मा, विकास ठाकुर, अभय वर्मा आदि एवं ग्रामीण के लोग लगे हुए हैं।
हनुमान मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दूसरे दिन भंडारे का हुआ आयोजन
