लोहरदगा। आदित्य डांस एकेडमी के द्वारा पुराना शुक्र बाजार अजय अध्यान पार्क के पीछे टाउन हॉल में डांस का कंपटीशन रखा गया. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनिल कुमार गुप्ता विश्व हिंदू परिषद प्रांत कार्यसमिति के सदस्य थे एवं विशिष्ट अतिथि सचिन कुमार साहू, सतीश जसवाल उपाध्यक्ष एवं अशोक कासकार पूर्व उपाध्यक्ष, धनंजय अग्रवाल एकल संस्कार, सत्यम कुमार, प्रमोद प्रजापति पूर्व संयोजक, बजरंग दल कार्यक्रम के निर्णायक मंडली सचिन कुमार, बजरंग दल संयोजक एवं सत्यम कुमार, संघ नगर बाल प्रमुख थे. जिसमें सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान विपिन ताडी, द्वितीय पुरस्का रिषभ कुमार, तृतीय स्थान अनुकृति कश्यप, जूनियर वर्ग में पहला स्थान खुशबू कुमारी, द्वितीय स्थान रिषभ रोय तिग्गा, तृतीय स्थान सार्थक कुमार, डेबिट डांस में प्रथम स्थान सुहानी एवं संजना द्वितीय स्थान खुशबू एवं मीना तृतीय स्थान लक्ष्मी एवं पूनम ग्रुप डांस में प्रथम स्थान आर वॉरियर डांस एकेडमी रांची द्वितीय स्थान जीत रॉक स्टार डांस एकेडमी लोहरदगा तृतीय स्थान आदित्य डांस एकेडमी ने पुरस्कार जीता.
आदित्य डांस एकेडमी द्वारा डांस कंपटीशन का आयोजन किया गया
