लोहरदगा। सेन्हा प्रखंड के मुर्की तोड़ार पंचायत ग्राम में रविवार को ग्रामीणों के साथ भाजपा प्रदेश युवा महामंत्री अजात शत्रु बैठक कर पथ निर्माण से लेकर ऑनलाइन जमीन की समस्या से अवगत हुए। आयोजित बैठक में मुर्की पंचायत क्षेत्र के विभिन्न गांव से ग्रामीण बैठक में भाग ले पथ निर्माण पर जोर देते हुए कहा कि 1990 के पूर्व अरू से हेसवे तक पथ का निर्माण कराया गया था। जो आज काफी जर्जर हो चुका है। उसके बाबजूद सरकार का ध्यान आकृष्ट नही हो रहा है। बताते हुए कहा कि इस पथ पर आए दिन छोटी छोटी सड़क दुर्घटना आम हो गया है। साथ ही मुर्की पंचायत क्षेत्र का जमीन ऑनलाइन में सेरेंगहातु तोड़ार पंचायत के खाता में दिखाता है। जिसको लेकर हम सभी ग्रामीण अंचल कार्यालय में लिखित सूचना दे चुके है। परंतु आज तक इस समस्या का समाधान नही हुआ है। ग्रामीणों की बात सुनते हुए भाजपा युवा प्रदेश महामंत्री अजात शत्रु ने ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए कहा ग्रामीणों की जनसमस्या को निदान कराने के दिशा में हमेशा तातपर्य रहूंगा. बताते हुए कहा जर्जर पथ की समस्या से निदान दिलाने के दिशा में कदम उठाया जाएगा और इस समस्या को सांसद सुदर्शन भगत को अवगत कराते हुए निदान करवाने के दिशा में कार्य करने का आश्वासन भी दिया। वहीं जमीन ऑनलाइन समस्या को लेकर ग्रामीणों के साथ सेन्हा अंचल के घेराव करने का निर्णय लिया गया है। जिसके लिए पूरे पंचायत क्षेत्र के ग्रामीणों के साथ दो चार दिन में बैठक कर समय निधारित करने का निर्णय लिया गया। बैठक में रामजीत यादव, राजू नायक, विनोद यादव, रवि जयसवाल सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।
ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान में रहूंगा तत्पर : अजात शत्र
