प्रतियोगिता के आयोजन को ले कबड्डी संघ की बैठक आयोजित

लोहरदगा। 12वीं झारखंड राज्य सब जूनियर बालक बालिका कबड्डी प्रतियोगिता के सफल आयोजन के निमित्त मदनमोहन पांडेय वरीय उपाध्यक्ष झारखंड राज्य कबड्डी संघ सह अध्यक्ष लोहरदगा जिला कबड्डी संघ की उपस्थिति एवं संरक्षण में वरीय शारिरिक प्रशिक्षक रामस्वरूप प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजन समिति की आवश्यक बैठक आयोजित की गई। आगामी अक्टूबर माह में कबड्डी प्रतियोगिता आयोजन के निमित आवश्यक योजना का निर्माण किया गया। जिसके तहत आयोजन समिति का गठन, आयोजन का बजट, खिलाड़ियों के आवासन की व्यवस्था, भोजन की व्यवस्था, खेल मैदान का निर्माण, सुरक्षा व्यवस्था, तकनीकी पदाधिकारियों की नियुक्ति, पुरस्कार व्यवस्था, स्वागत समिति इत्यादि पर चर्चा की गई। सभी उपस्थित लोगों ने आयोजन को सफल बनाने में सहयोग देने का सहमति प्रदान किया। बैठक की अध्यक्षता कर रहे रामस्वरूप प्रसाद ने विचार व्यक्त करते हुए बतलाया कि खिलाड़ियों को रहने खाने से लेकर हर व्यवस्था पर गहन चर्चा की गई और समुचित व्यवस्था दी जाएगी। लोहरदगा जिला पर राज्य ने विश्वास व्यक्त किया जिसपर लोहरदगा इकाई हमेशा की तरह खरा उतरेगी। बैठक को अरुण राम, संतोष उरांव, सतीश रंजन उरांव, अजय प्रसाद, लखन राम, अभिनव सिद्धार्थ इत्यादि ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर रंजू साहू, अनिल उरांव, सारु उरांव, अनामिका टोप्पो, नम्रता भगत, सावित्री कुमारी, जोलजस तिर्की, प्रकाशित मिंज, वीर शंकर भगत, कृष्णा यादव, दीपक राम, दिगंबर राम, सहाबीर उरांव, सचिन उरांव, मदन साहू सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Share this...
Share on Facebook
Facebook
Tweet about this on Twitter
Twitter

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *