लोहरदगा। राष्ट्रीय कौशल विकास योजना एवं भारत सरकार के पसारा अधिनियम 2005 के अंतर्गत कैप्सटन सिक्योरिटी संस्था में सुरक्षा जवान एवं सुपरवाइजर पद के लिए सीधी भर्ती कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत कल 8 मई को पेशरार थाना परिसर में कैंप का आयोजन कर बेरोजगार युवकों को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही 9 मई को बगड़ू थाना, 10 मई को किस्को थाना, 12 मई को भंडारा थाना, 13 मई को कैरो थाना, 14 मई को कूड़ु थाना, 16 मई को सेन्हा थाना, 17 मई को लोहरदगा थाना एवं 18 मई को जोबांग थाना परिसर में कैम्प लगेगा। उक्त जानकारी कैप्सटन फैसिलिटीज मैनेजमेंट लिमिटेड कंपनी के भर्ती अधिकारी राजेंद्र तिवारी ने देते हुए बताया कि कंपनी में बेरोजगार युवको को रोजगार के साथ कई तरह का सुविधा उपलब्ध कराया जाएगा। यहां सुरक्षा जवान पद के लिए आठवीं पास 18 से 37 वर्ष तक एवं सुरक्षा सुपरवाइजर पद के लिए ग्रेजुएट 30 से 37 वर्ष के युवक रोजगार हेतु कैंप में पहुंचकर अपना फॉर्म भर सकते हैं। भर्ती कैंप सुबह 10:30 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक लगेगा औऱ अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 98 01 44 62 31 पर संपर्क कर सकते हैं।